क्रैक टाइटल ट्रैक का इंतजार अब हुआ खत्म। एक्शन से भरपूर फिल्म क्रैक 23 फरवरी को अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्रैक फिल्म को लेकर अभिनेता विद्युत जामवाल पूरे जोश के साथ प्रमोशन करते नजर आ रहे है। इस पर उनके फैंस भी उनको काफी सपोर्ट के रहे है।
क्रैक प्रमोशन
अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में है। कुछ समय पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। फैंस ने ट्रेलर पर भी विद्युत जामवाल को बहुत सपोर्ट किया। और उनका उत्साह बढ़ाया। वंही मंगलवार को फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया है। जिसमें अभिनेता विद्युत जामवाल एक लोकल ट्रेन पर एक खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे है। जिसको आप। नीच दिए लिंक पर देख सकते है।
दर्शकों में रोमांच
विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा को लेकर फैंस में बहुत उत्साह है। एक्शन फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस ने बहुत इंतजार किया है। जो कि अब 23 फरवरी को खत्म होने जा रहा है। क्रैक में अभिनेता एक नए अवतार मैं प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। जिसकी एक छोटी सी झलक। टाइटल ट्रैक में देखने को मिली है ।
वंही दर्शकों को ट्रैक गाना भी खूब पसंद आ रहा है। जिसको शेखर अस्तित्व और पैराडॉक्स ने लिखा है। फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्ते ने किया है। जबरदस्त एक्शन के साथ ये फिल्म अब 23 फरवरी को सिनेमाघरों में अपने जलवा दिखाने वाली है। मेरी तरह ही इसका इंतजार अगर आप भी कर रहे थे तो कृपया कॉमेंट करें।
विद्युत जामवाल ने क्रैक फिल्म से संबंधित एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
https://www.instagram.com/reel/C3pUGVEBGgA/?igsh=eWc3MTdjN2lydTh4
क्रैक के ट्रेलर रिलीज के दौरान अभिनेता ने बताया था कि वे अपनी फिल्म बिना बॉडी डबल के एक्शन सीन शूट करते है। फिल्म में अभिनय के साथ –साथ विद्युत जामवाल इस फिल्म के निर्माता भी है। इससे पहले इन्होंने IB 71 का भी निर्माण किया था।
https://youtu.be/IbTsU2mjjSg?si=t-XknygE6fcbA7eR
क्रैक में अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ साथ अर्जून रामपाल, अभिनेत्री नोरा फतेही, एमी जैक्सन भी अपना अभिनय करते हुए नजर आएंगे।