हुंडई क्रेटा नया स्पोर्ट नया अवतार
हुंडई क्रेटा एन लाइन
हुंडई मोटर भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा का नया मॉडल उतरने जा रही है। कंपनी हुंडई क्रेटा एन लाइन स्पोर्टियर को भारतीय बाजार में 5 मार्च 2024 को लॉन्च कर रही है। यह मॉडल अपने कुछ अपडेट फीचर्स के साथ स्पोर्टियर वर्जन मैं बनाई गई है। जिससे इसका लुक कस्टमर्स को आकर्षित कर रहा है।
इंजन ऑप्शन
हुंडई क्रेटा एन लाइन में आपको 160 hp (हॉर्स पावर), 253Nm( न्यूटन मीटर), तथा 1.5 L की फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर के साथ मिलेगी। इसमें 6 स्पीड गियर के साथ साथ 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स भी मिल सकती है। सोर्सेज से पता चला है कि। इस एसयूवी को थोड़े स्पोर्टियर लुक में लॉन्च किया जा रहा है।
Creta के नए स्पोर्टी अवतार में ट्रेक्शन को कंट्रोल करने k लिए कुछ मोड्स दिए गए है। स्नो (बर्फीला), सैंड (रेत)। इसमें आपको इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और क्लस्ट स्क्रीन भी मिलेगी।
नई creta को हल ही में पुणे के टी वी सी शूट के दौरान देखा गया है। कस्टमर्स को इस मॉडल का बेसब्री से इंतजार है।
Creta का एन लाइन वेरिएंट
N लाइन मॉडल की खासियत उनके स्पोर्टियेर लुक और धांसू फीचर्स के साथ साथ उनके एक्सटीरियर और इंटीरियर में एन लाइन बेंजिंग के साथ साथ पहियों में रेड कैलिपर्स भी होते है। इसकी वजह से इसका लुक काफ़ी आकर्षक होता है।
लुक्स एंड फीचर्स
आगामी creta एन लाइन के लुक्स और फीचर्स की बात करे तो creta फेसलिफ्ट के मुकाबले आपको इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट , लेदर सीट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच स्क्रीन , वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, सनरूफ, और 6 एयरबैग्स भी मिलेंगे।
Creta एन लाइन विशेषता:
प्राइस: 21 लाख
ईंधन के प्रकार। पेट्रोल
ट्रांसमिशन। ऑटोमैटिक और मैनुअल
बॉडी स्टाइल। एसयूवी
लॉन्च डेट 5 मार्च 2024
वेरिएंट। विशेष विवरण
N8 पेट्रोल ऑटोमैटिक डी सी टी
N 10 पेट्रोल ऑटोमैटिक
N 10 DCT पेट्रोल ऑटोमैटिक डी सी टी
हुंडई क्रेटा एन लाइन कलर
1. 💙 डेनिम ब्लू
2. टाइटन ग्रे
3. ♥️फायियारी रेड
4. 🤍 एटलस व्हाइट