बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुहानी भटनागर अब नही रही
आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम कर चुकी एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। मात्र 19 साल की छोटी सी आयु में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। सुहानी ने फिल्म दंगल में छोटी बबीता का रोल निभाया है। सुहानी का निधन दिल्ली के एम्स में हुआ है। सुहानी का निधन , 17 फरवरी को हुआ है।
गलत उपचार की वजह से हुआ
बताया जा रहा है कि सुहानी का निधन उनके गलत उपचार के कारण हुआ है। कुछ समय पहले सुहानी के पैर मैं चोट लगी थी। उनके पैर में फ्रेक्चर का इलाज चल रहा था। उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। इलाज के दौरान उनके दवाइयों के साइड इफेक्ट के कारण उनके पैर में एक फ्लड बनने लगा था। जिससे उनका निधन हुआ है। दिल्ली के एम्स में इनका काफी लंबे समय से। इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद में किया जाएगा।
फिल्म दंगल में सुहानी ने छोटी बबीता का रोल बखूबी निभाया था। उनके इस काम को अमीर खान और उनके प्रोडक्शन हाउस ने भी बहुत सराहा था । आमिर खान, साक्षी तवर और जायरा वसीम के साथ फिल्म दंगल में नजर आई थी। अपनी परफॉमेंस के लिए सुहानी को बहुत तारीफ भी मिली थी।दंगल के बाद सुहानी को काफी एडवर्टाइज में भी देखा जा चुका है। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक्टिंग छोड़कर। अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का फैसला किया था।
आमिर खान प्रोडक्शन ट्वीट
सुहानी भटनागर के निधन पर आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सुहानी भटनागर को उनके एक्टिंग के परफॉमेंस को देखते हुए सुहानी को स्टार बताया है। और उनके निधन से प्रोडक्शन हाउस को भी झटका लगा है। आमिर खान प्रोडक्शन के लिए सुहानी हमेशा से एक स्टार थी है और हमेशा रहेंगी ।