Paytm को मिला एक नया बैंकिंग पार्टनर अब paytm कस्टमर को लेन देन करने में नही आयेगी कोई भी परेशानी।
पेटीएम को उसके बुरे समय में अपना साथ देने वाली बैंक Axis बैंक है।
आरबीआई ने जनवरी में पेटीएम बैंक को आदेश दिया था कि वह 29 फरवरी से अपने खातों और वॉलेट में नई जमा राशि जा ले। अब इस सीमा को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है।
Paytm को मिली राहत
Paytm ने कहा , कंपनी ने बिना बाधा के बिजनेस सेटेलमेंट जारी रखने के लिए अपने नोडल को Axis बैंक में ट्रांसफर कर दिया है। कंपनी ने कहा कि पेटीएम क्यू आर कोड, साउंड बॉक्स, और कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी पहले की तरह ही काम करेंगी।
Rbi ने कहा है 15 मार्च 2024 के बाद किसी भी ग्राहक के खाते, फास्ट टैग, वालेट, में कोई और लेने देने की परमिशन नही दी जाएगी।
आरबीआई के निर्देश
ग्राहक अपने पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते और वॉलेट से। धनराशि खत्म होने तक उसे विड्रॉल का उपयोग नहीं कर पाएंगे। लेकिन 15 मार्च के बाद कोई भी धनराशि डाल भी नही सकेंगे। जो ग्राहक इस खाते में अपनी सैलरी या सब्सिडी समेत अन्य लेने देने कर रहे है। उनको मार्च के मध्य तक दूसरी बैंक की व्यवस्था करनी पड़ेगी। जो मर्चेंट पेमेंट एसेप्ट करने के लिए पेटीएम के क्यू आर कोड का उसे करते हो।
पेटीएम रिचार्ज और बिल जमा
प्रश्न : क्या में पेटीएम से रिचार्ज और बिल जमा के सकता हूं?
उत्तर: जी हां। आप पहले की तरह ही पेटीएम ऐप की सहायता से अपना रिचार्ज और अपने बिल जमा कर सकते है।
टिकट बुक करना
प्रश्न: क्या मैं पेटीएम की सहायता से मूवी टिकट, फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट, बुक कर सकता हु?
उत्तर : जी हां। आप पहले की तरह ही आसानी से सभी टिकट बुक कर सकते है।
पेटीएम क्यू आर और साउंड बॉक्स
प्रश्न: क्या मैं पेटीएम क्यू आर कोड पहले की तरह ही उपयोग कर सकता हु?
उत्तर: जी हां। आपका। क्यू आर कोड, कार्ड , साउंड बॉक्स पहले की तरह ही आसानी से कार्य करते रहेंगे।
वालेट
प्रश्न : क्या मैं पेटीएम पेमेंट बैंक के वालेट का इलाज उपयोग पहले की तरह ही जारी रख सकता हु?
उत्तर : जी । आप पेटीएम पेमेंट बैंक वालेट का उपयोग पहले की तरह ही कर सकते है । उससे पैसे ट्रांसफर कर सकते है। और इसमें धनराशि जमा कर सकते है। लेकिन आप इसका उपयोग सिर्फ और सिर्फ 15 मार्च तक ही कर सकते है। उसके बाद आप वालेट में धनराशि जमा नहीं करा सकते है। आप सिर्फ अपनी वालेट में रखी हुई जमा राशि को किसी दूसरे वालेट में या बैंक खाते में जमा कर सकते है ।
फास्ट टैग
प्रश्न: क्या में पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा जारी किया गया फास्ट टैग का उपयोग जारी रख सकता हु?
उत्तर : जी हां। आप अभी भी। फास्ट टैग का उपयोग कर सकते है। लेकिन 15 मार्च के बाद आप फास्ट टैग का उपयोग पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ नही कर सकते हैं।
पेटीएम पेमेंट बैंक
प्रश्न : क्या मेरी धनराशि सुरक्षित है?
उत्तर : आर बी आई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए खास निर्देश जारी किए है, जिनमें ये है कि आप 15 मार्च के बाद अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में नई धनराशि जमा नही कर सकते है। लेकिन आप इसके बाद भी आप अपनी खाते मैं रखी धनराशि को दुसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते है।